खेत से लकड़ी उठाने के विवाद दो पक्षों में विवाद एक की मौत

पीड़ितों ने पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप समझौते के बाद दोबारा हुए विवाद में घायल हुआ था मृतक अशोक

खेत से लकड़ी उठाने के विवाद दो पक्षों में विवाद एक की मौत

थानाभवन। खेत से लकड़ी उठाने के मामले में विवाद के बाद मारपीट होने के मामले में घायल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पीड़ित परिजनों ने थाने में पहुंच आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी की मांग की है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने लापरवाही के चलते हल्का इंचार्ज राजकुमार को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि परिजनों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।


थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव रसीदगढ़ में सोमवार के दिन गांव निवासी राजेश सैनी के खेत से अनुसूचित जाति के अशोक पक्ष के लोगों के साथ इस बात को लेकर मारपीट हो गई कि अशोक पक्ष के लोगों ने खेत से लकड़ी उठा ली थी। जिसमें राजेश सैनी को विवाद के कारण चोट लग गई थी। घायल राजेश ने अशोक पक्ष के खिलाफ मारपीट व खेत से लकड़ी उठाने की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने घायल राजेश का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया था और दोनों पक्षों का ग्रामीणों द्वारा बैठकर समझौता करा दिया गया था। आरोप भी कि समझौता होने के बावजूद भी शाम के समय राजेश के पुत्र सौरभ एवं शुभम द्वारा अशोक के घर पर पहुंचकर लकड़ी उठाने के विवाद को लेकर अशोक के साथ मारपीट कर अशोक को घायल कर दिया। अशोक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सौरभ व मिंटू के द्वारा अशोक के साथ डंडे से मारपीट की गई। जिसके कारण वह थाने में शिकायत लेकर पहुंचे और उनकी सुनवाई नहीं की गई। बड़े कहने सुनने के बाद मंगलवार की सुबह थानाभवन सरकारी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालात के चलते मंगलवार के दिन मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में अशोक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अशोक के बहनोई ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने राजेश के पुत्र शुभम एवं सौरभ सैनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अशोक की मौत से गुस्साए परिजनों ने थाने में पहुंचकर आरोपितों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिसमें पुलिस ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्रवाई के आश्वासन के बाद पुलिस ने अशोक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं इस मामले में शामली पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल अशोक की मौत के कारण जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही मामला मामूली से विवाद के कारण हत्या में तब्दील होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। जबकि पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्का इंचार्ज राजकुमार को लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया गया है।