सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना ने क्रिसमस पर ईश्वर को सेन्टा क्लाज की वेश-भूषा में सजाने वाले हिन्दुओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की दी धमकी
मंडल ब्यूरो अनिल चौधरी
अलीगढ़ । जैसा कि आप सभी आजकल देख ही रहे होंगे कि बॉलीवुड षडयंत्रकारियों के द्वारा सनातनियों को सनातन धर्म से दूर करने के और वैदिक संस्कृति से विमुख करने के लिए निरंतर षडयंत्र किए जा रहे हैं जिनमें फंसकर सनातनी बॉलीवुडिया भेड़चाल को अपना रहे हैं और स्वयं ही अपने राष्ट्र और सनातन धर्म से दूर होते जा रहे हैं। बॉलिवुडिया भेड़चाल के चलते आजकल बहुत से सनातनी ईसाईयों के मुख्य त्यौहार क्रिसमस को मनाने लगें हैं और अपने इष्ट भगवानों को सेन्टा क्लाज जैसे काल्पनिक पात्र की वेश-भूषा में सजा कर उनका अपमान कर रहे हैं। ऐसे ही सनातनियों के विरुद्ध सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत सनातनियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से, शब्दों से, या तो बोले गए या लिखित, या संकेतों द्वारा या दृश्य प्रस्तुतियों द्वारा धार्मिक विश्वासों का अपमान या अपमान करने का प्रयास करने के दण्डनीय अपराध में कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। अभिषेक सक्सैना ने सनातनियों को चेताया कि क्रिसमस जिस वर्ग का त्यौहार है उन्हें ही मनाने दें ना ही हमारे भगवानों और ना ही अपने बच्चों को जोकर बनाएं। साथ ही उन्होंने उन सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी हिदायत दी है कि जिस किसी स्कूल या कॉलेज में ईसाई वर्ग पढ़ने नहीं आता है वहाँ क्रिसमस मनाना बंद होना चाहिए और जहां सभी वर्ग के विद्यार्थी पढ़ते हैं वहाँ भी किसी भी सनातनी के बच्चें को क्रिसमस डे मनाने के लिए और सेन्टा क्लाज की वेश-भूषा में सजाने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। यदि ऐसी कोई शिकायत उनके संज्ञान में आती है तो संबंधित स्कूल अथवा कॉलेज के विरुद्ध भी वो कठोर कार्रवाई करने के लिए तत्पर होंगे। अभिषेक सक्सैना ने यह भी कहा कि वो किसी भी वर्ग समुदाय मज़हब या संगठन के विरूद्ध नहीं है परंतु वो अपने सनातन धर्म का अपमान भी नहीं सहेंगे।