तंबाकू उत्पादन बनाने वाली कंपनियों का किसी भी प्रकार ना करें सहयोग: डीएम
ब्यूरो रमेश बाजपेई
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा एफ०जी० कालेज ऑडीटोरियम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को तम्बाकू / धूम्रपान मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर किया गया किया गया।जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद को तम्बाकू / धूम्रपान मुक्त घोषित कराने में सराहनीय कार्य करने की प्रंशसा करते हुए आगे भी प्रयास जारी रखने को कहा गया । इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, एन०सी०सी० कैडेट, प्रशिक्षु ए०एन०एम० को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद का किसी भी प्रकार से सेवन न करने एवं तम्बाकू उत्पाद बनाने वाली कम्पनियों को किसी प्रकार का सहयोग न करने की शपथ जिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी।
उन्होंने बताया कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उ०प्र० लखनऊ के आदेशानुसार एवं उ०प्र० वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से गिरी विकास संस्थान लखनऊ के सर्वे के आधार पर तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद के उपयोग न करने में प्रदेश में जनपद-रायबरेली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।
इस संदर्भ में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरविन्द कुमार द्वारा कहा गया कि आप अपने आपको स्वस्थ्य रखते हुये समाज को आगे ले जाने का कार्य करते हैं, क्योंकि तम्बाकू, पान/मसाला/गुटका का सेवन कर आप अपना और अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पायेंगे।