23 दिसंबर को होगी वाहनों की नीलामी
वर्षों से थाने पर जर्जर हालत में खड़े थे वाहन
23 दिसंबर को होगी वाहनों की नीलामी
- पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद थाना भवन पुलिस ने अपनी प्रक्रिया
- वर्षों से थाने पर जर्जर हालत में खड़े थे वाहन
थानाभवन-वर्षों से थाने में जर्जर हालत में खड़े दुपहिया वाहनों की थानाभवन थाने में नीलामी कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद थानाभवन पुलिस ने वाहनों की नीलामी करने के लिए आरटीओ शामली से अनुमति ले ली है।
शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थानों पर वर्षों से खड़े विभिन्न मुकदमो एवं लावारिस वाहनों के नीलामी करने के लिए थाना अध्यक्षों को आदेश दिए थे। इसी आदेश के क्रम में थानाभवन पुलिस ने थाने पर 50 मुकदमे से संबंधित एवं 11 एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों के नीलाम करने के लिए आरटीओ से नियमानुसार अनुमति ली है। थानाभवन थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2023 को थाने पर 61 वाहनों की नीलामी की जाएगी। नीलामी में पहुंचने वाले लोगों से नियमानुसार पहले जमानत धनराशि जमा की जाएगी। उसके बाद वाहनों की नीलामी होगी। थाने पर वर्षों से पुराने वाहन जहां जगह को घेर रहे थे वहीं और अधिक जर्जर हालत में पहुंच रहे थे। पुराने वाहनों की नीलामी से थाने में वाहनों के द्वारा इस्तेमाल में होने वाली जगह खाली हो सकेगी।