कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास करने की घटना में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा एवं 04 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास करने की घटना में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा एवं 04 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास करने की घटना में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को कुल 02 अवैध तमंचा एवं 04 जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। घटना दिनांक 19.12.2023 को वादी पंकज गुप्ता पुत्र स्व०जयंती प्रसाद गुप्ता निवासी कैलाशगंज थाना कोतवाली नगर एटा के थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी की दिनांक 18/19.12.2023 की रात्रि में 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मकान की जाली काट कर चोरी करने के प्रयास किया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मे मुअसं– 850/23 धारा 379, 511, 427 भादवि बनाम 03 अज्ञात के विरूध पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त 1.आकाश पुत्र राजू निवासी शांति नगर थाना कोतवाली नगर को, दिनांक 19.12.2023 को समय करीब 21.25 बजे गंज रोड धान मील के पास से 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस सहित, एवं अभियुक्त 2.शिवा उर्फ शिवम पुत्र दिनेश निवासी मौहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा को  दिनांक 20.12.2023 को समय करीब 12.40 बजे रेलवे पुल के नीचे सहावर रोड से 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता- 
1.आकाश पुत्र राजू निवासी शांति नगर थाना कोतवाली नगर एटा।
2. शिवा उर्फ शिवम पुत्र दिनेश निवासी मौहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा।

बरामदगी
1. एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त आकाश से)
2.एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त शिवा से)
 (कुल 02 अवैध तमंच व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर)