तीन माह के सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को दिए प्रमाणपत्र
आत्मनिर्भरता की राह पर बढे कदम
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल।निकटवर्ती खैला गाँव में चौ हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा 3 माह से चलाए जा रहे सिलाई-कढ़ाई, पार्लर व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यव्रत आर्य, टीना चौधरी और मोनिका प्रजापत के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया अध्यक्षता यज्ञमुनि व संचालन एड रणवीर चौधरी ने किया ।इस दौरान
केंद्र पर 32 बालिकाओं एवं महिलाओं को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने पर प्रमाण पत्र दिए गए।
मुख्य वक्ता सत्यव्रत आर्य ने कहा कि, ट्रस्ट के द्वारा लगातार हमारी बहनों के लिए केंद्र खोले जा रहे हैं, जिसका लाभ हमारी बालिकाएं और महिलाएं लेकर स्वावलंबी बन रही हैं, साथ ही अनुशासन व भारतीय संस्कृति की शिक्षा भी ले रही हैं । ट्रस्ट चेयरमैन एड रणवीर चौधरी ने कहा कि ,ट्रस्ट द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिनका लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाएं व बालिकाएं उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। जरूरतमंद अथवा सीखने की जिज्ञासा के साथ कोई भी बालिका संस्था से जुड़ सकती हैं ।
इस अवसर पर वीरपाल प्रधान, अनिल कुमार, मोनिका देवी, काजल, सीमा, शालू, ज्योति, सोनू, पूजा, आरती, संजू, रितिका, आंचल, रवि कुमार, विकास कुमार, शिवानी, चांदनी, सेजल, मीना अर्चना, सुमन, तनु और प्रिया आदि उपस्थित रहे ।