मालवीय जी के आदर्श ,कर्मक्षेत्र में सफलता के लिए प्रेरक व मार्गदर्शक : पंकज शर्मा
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत।नगर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में पं मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि ,भारतरत्न मदन मोहन मालवीय भारतीयता के महान प्रणेता, स्वतंत्रता सेनानी, हिंदू समाज सुधारक, कवि और उच्च कोटि के पत्रकार थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उन्हें भारत में अमरत्व प्रदान करता है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया, बाल विवाह और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों का भी मालवीय जी ने विरोध किया।
इस अवसर पर समाज को एकत्र कर समाज में फैली बुराई को दूर करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।अध्यक्षता पंकज शर्मा व संचालन प्रदेश महामंत्री आचार्य उमेश कौशिक व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय राज शर्मा ने किया । इस अवसर पर एड राधेश्याम शर्मा, राजीव भारद्वाज, दीपक शर्मा, रवि पालीवाल, रविदत्त शर्मा, नीरज वत्स, रजनीश कौशिक, राहुल शर्मा, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।