ई-बीम टेक्नोलॉजी घरों को शॉर्ट सर्किट से बचाती है

बिजली का काम करने वालों को तकनीकी जानकारी दी गई

ई-बीम टेक्नोलॉजी घरों को शॉर्ट सर्किट से बचाती है

ई-बीम टेक्नोलॉजी घरों को शॉर्ट सर्किट से बचाती है

- बिजली का काम करने वालों को तकनीकी जानकारी दी गई

थानाभवन-प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने क्षेत्र के इलेक्ट्रिशियनों को घरों में प्रयोग होने वाले वायर की ई-बीम टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में इस टेक्नोलॉजी के चलते घरों को शॉर्ट सर्किट से बचाया जा सकता है।

थानाभवन के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर एक प्राइवेट रेस्टोरेंट में अपार अनुशक्ति कंपनी के कर्मचारियों ने क्षेत्र में बिजली का काम करने वाले इलेक्ट्रिशियनों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में भाग लेने के लिए सैंकड़ो इलेक्ट्रीशियन पहुंचे। कंपनी से पहुंचे कर्मचारी अनमोल गर्ग अनुज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी पिछले काफी वर्षों से बिजली के क्षेत्र में कार्य करती हैं। घरों एवं फैक्ट्री आदि में इस्तेमाल होने वाले वायर को बनाती है। आजकल के समय में अक्सर शॉर्ट सर्किट के कारण घरों एवं फैक्ट्री में आग लगने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। कंपनी ई-बीम टेक्नोलॉजी का अपने द्वारा बनाए गए वायर में इस्तेमाल कर रही है। जिसके कारण 105 डिग्री तापमान तक तार किसी भी तरीके से आग नहीं पकड़ता। जबकि अन्य कई ऐसी कंपनियां है। जिनके द्वारा बनाए गए वायर में 70 डिग्री टेंपरेचर पर ही आग लग जाती है। आधुनिक तकनीक के चलते यह वायर घरों की फिटिंग एवं फैक्ट्री आदि की फिटिंग को शॉर्ट सर्किट आदि से बचाता है। जिससे उपभोक्ता को आर्थिक हानि होने से बचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य कई बड़ी कंपनियों के मुकाबले उनके तार काफी बेहतर एवं दाम के मामले में उनसे सस्ता है। कंपनी के कर्मचारियों ने इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले लोगों को कई अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का काम किया। मीटिंग के अंत में कंपनी ने तीन लोगों के लिए लकी ड्रा निकाला जिसमें पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मीटिंग के दौरान कुलदीप गर्ग अंश गर्ग, सुरेंद्र बबली, विक्रम, अरविंद, रणवीर, नेत्रपाल आमिर, नावेद नरेंद्र आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।