जन चेतना दिव्यांग सोसायटी ने बांटे कम्बल और रजाई

दिव्यांग खिलाड़ियों का किया सम्मान

जन चेतना दिव्यांग सोसायटी ने बांटे कम्बल और रजाई

जन चेतना दिव्यांग सोसायटी ने बांटे कम्बल और रजाई किया दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान

आज दिनांक 31 /12 /2023 को जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी ने एक कार्यक्रम मुख्य कार्यालय सलेक विहार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अरविंद सिंघल जी उपस्थित रहे साथ में हमारे प्रिय जबर सिंह जी खेल सचिव श्री सलमान अहमद सभासद वार्ड नंबर 6 संजय गोयल प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम में जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी ने दिव्यांग गरीब असहाय लोगों को कंबल और रजाई वितरित की जिसकी सरहाना वर्तमान चैयरमैन श्री अरविंद सिंघल जी ने की, और कहा कि दिव्यांग हित में जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी पिछले तीन सालों से लगातार कार्य कर रही है हम उनके कार्यों को नमन करते हैं और सभी पदाधिकारी से आशा करते हैं कि वह आगे भी इसी प्रकार गरीब असहाय और दिव्यांग लोगों की मदद करते रहेंगे।

जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी ने अपने जिले शामली के पैरा एथलीट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। जिन्होंने प्रदेश में पहली बार शामली जिले का नाम रोशन किया राज्य स्तर पर पैरा एथलीट प्रतियोगिता में जो कि नोएडा में आयोजित की गई शामली के लिए 10 स्वर्ण पदक 8 सिल्वर पदक जीते शामली जिले के इतिहास में पहली बार इतने पदक दिव्यांग लोग जीतकर सामने आए पदकों की इतनी संख्या पर शामली शहर के चैयरमेन श्री अरविंद सिंघल जी ने सभी दिव्यांगजनों का भर्षक स्वागत किया और उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में शामली के साथ-साथ राज्य और देश के लिए पदक जीतने की शुभकामनाएं प्रेषित की सभी खिलाड़ियों ने चेयरमैन साहब का आभार प्रकट किया साथ ही साथ जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी के सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री वर्तमान चैयरमेन श्री अरविंद सिंघल जी, सभासद वार्ड नंबर 6 सलमान अहमद, संजय बंसल, प्रमोद कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मनीष मित्तल जी, जन चेतना दिव्यांग समिति प्रदेश उपाध्यक्ष सपन ठाकुर ,सूर्यकांत इरशाद अहमद प्रदेश मीडिया प्रभारी, हाजी खालिद, रोहित कुमार, फारूक, कविता, पुष्पा, विजय कुमार ,गौरव, शुभम, सुमन, गुड्डी ,कविता ,पायल कश्यप, प्रमोद गर्ग ,रामकुमार, बृजमोहन ,श्रीमती बालेश ,आदि लोग मौजूद रहे।