एडिशनल एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ रात कल ओ झिंझाना में किया पैदल मार्च 

एडिशनल एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ रात कल ओ झिंझाना में किया पैदल मार्च 
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को 
 पुलिस को दिए अपराधियों पर नजर रखने के आदेश - निर्देश
झिंझाना। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। बीती देर रात झिंझाना कस्बे में एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने पुलिस बल को साथ लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया । और आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किया। तथा उसके बाद थाने में बैठकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

       नगर निकाय चुनाव जनवरी माह में प्रस्तावित है हालांकि इनकी तारीखें अभी घोषित नहीं हुई है। मगर फिर भी पुलिस प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। गुरुवार की देर रात जनपद शामली के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह झिंझाना पहुंचे और पुलिस बल को साथ लेकर कस्बे में पैदल मार्च किया। 
       अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराना हमारा उद्देश्य है। और इसको लेकर जो भी कार्यवाही आवश्यक होगी की जाएगी । चुनाव के दौरान पुलिस को अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर खास निगाह रखे जाने की हिदायत पुलिस को दी गई हैं।