डौत में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर साप्ताहिक बंदी का नियम हो लागू, श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन

डौत में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर साप्ताहिक बंदी का नियम हो लागू, श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन

रालोद युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने बताई मांग जायज

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्धारित साप्ताहिक अवकाश को लागू कराने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरत श्रमिकों को पापड बेलने पड रहे हैं, जबकि अधिकारियों की उदासीनता के चलते बाजार सातों दिन खुले रहते हैं। श्रमिकों ने आज अपनी वैध मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया व ज्ञापन भी दिया। 

बडौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के बैनर तले संगठन के कानूनी सलाहकार जितेंद्र तोमर के नेतृत्व में वर्षों से लगातार निवेदन,पत्राचार, विभागीय व तहसील स्तरीय अधिकारियों से लेकर डिप्टी सीएम तक , साप्ताहिक बाजार बंदी की अपनी एक सूत्रीय मांग किए जाने के बाद भी, ढाक के तीन पात की स्थिति से क्षुब्ध व आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन को रालोद के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल धामा ने खुला समर्थन दिया और कहा, भाजपा सरकार द्वारा किसानों व मजदूरों की आवाज व जायज मांग को अनसुना किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में बडौत में बुधवार के साप्ताहिक अवकाश के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराकर पूर्ण मार्केट बंदी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण वर्मा विक्रांत तोमर राजा राहुल तोमर जिला अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोक दल धनगढ़ पंकज गंगरौली रोहित कुमार अनिल शर्मा अनिल कुमार अली खान मोहित कुमार जितेंद्र कुमार सोनू साहिल आदि मौजूद रहे।