निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर 135 मरीजो की जांच, 14 आप्रेशन के लिए चयनित
संवाददाता नीतीश कौशिक
अमींनगर सराय। निकटवर्ती गांव सिंघावली अहीर में अखिल भारतीय आपसी भाईचारा समाज ट्रस्ट की टीम ने आयोजित कराया पहला नेत्र चिकित्सा शिविर।
गांव के मदरसा जामिया अरबिया तालीमुल कुरआन मोहल्ला नई बस्ती, में नेत्र चिकित्सा शिविर में 135 मरीजों की आँखों की जांच निःशुल्क की गई एवं 14 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया | ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह ने बताया कि, मरीजो को ऑपरेशन के लिए एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा में ले जाया गया ,जहां उनका ऑपरेशन निशुल्क होगा ।
इस मौके पर शिविर के चेयरमैन कारी रियाजुदीन ने बताया ,नेत्र चिकित्सा शिविर अब हर महीने अलग अलग शहर व गांव में लगाया जाएगा। मरीजो की जांच डॉ सुमन सीनियर ऑप्टोमेटिस नेहा धामा नेहा प्रजापति व आसिफ की टीम के द्वारा की गयी। इस मौके पर मुख्य सहयोगी सुऐब मीडिया प्रभारी बागपत डॉ हमदम कारी जान मुहम्मद डॉ फरमान आदि का विशेष योगदान रहा।