महंगाई से रसोई प्रभावित, गन्ने मूल्य का बकाया न मिलने से किसान त्रस्त और भाजपा देश के संस्थानों को बेचने में मस्त

महंगाई से रसोई प्रभावित, गन्ने मूल्य का बकाया न मिलने से किसान त्रस्त और भाजपा देश के संस्थानों को बेचने में मस्त

खतौली के फैसले पर प्रतिक्रिया 

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | खतौली विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया की ऐतिहासिक जीत की खुशी नगर में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई, जिसमें महिलाओं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया और इस जीत में सहभागी बने सभी जातियों, किसानों व मजदूरों सहित युवा बेरोजगारों की उम्मीद की जीत बताया। 

रालोद के वरिष्ठ नेता व निर्वतमान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर ने कहा कि,रालोद सभी की उम्मीद और सौहार्द को कायम करने के लिए कृतसंकल्प है | चौ जयंत सिंह व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब आजाद समाज पार्टी का साथ भी मिला है, जिससे हर वर्ग को बहुत आशाएं हैं, किसानों, मजदूरों व दलितों के हक की लड़ाई अब और ताकत से लडी जाएगी |

वहीं वार्ड नंबर 3 से नगर पालिका परिषद सभासद व सभी सम्मानित वार्ड वासियों ने भी मदन भैया की जीत को ऐतिहासिक बताया और जयंत चौधरी व अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाए | 

इस अवसर पर खास बात यह रही कि, मदन भैया की जीत के जश्न में महिलाएं ज्यादा रही, जिनमें

कविता तोमर, राखी ,बबीता रानी , गीता देवी ,रूपा , अन्जू ,सन्तोष देवी 

मिथलेश देवी आदि ने कहा कि, मंहगाई से रसोई प्रभावित है, गन्ना बकाया न मिलने से किसान त्रस्त हैं और भाजपा देश की सम्पत्ति बेचने में मस्त है, ऐसे में खतौली की जनता का फैसला पूरे देश को संदेश दे रहा है |