पांच वारंटी गिरफ्तार पहुंचाया जेल
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | गुरुवार को पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत पाँच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि कुलदीप पुत्र सुखपाल निवासी कुरड़ी, कयूम पुत्र कमालुद्दीन निवासी मौढी, अयूब पुत्र कमालुदीन निवासी मौढी, हासिम अली पुत्र कमालुद्दीन निवासी मौढी तथा बृजेश कुमार पुत्र फेरु सिंह निवासी शबगा को न्यायालय पेश किया गया था।