आर्य वीर दल का महासम्मेलन 14 से 16 तक मुरादाबाद में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया गया आमंत्रित
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। आर्य वीर दल का प्रादेशिक महासम्मेलन मुरादाबाद में 14 से 16 अक्तूबर तक | कार्यकर्ताओं को युवा जागरण तथा बच्चों को शुरू से ही संस्कारवान बनाने तथा यज्ञीय संस्कृति से जोड़ने के लिए भी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी |
जनपद बागपत के आर्य वीर दल के संचालक यतेंद्र राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ,दल का उद्देश्य युवाओं को चरित्रवान बनाना है। आर्य वीर दल इस कार्य में लगा हुआ है | आर्य वीर दल के मुरादाबाद महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु स्वामी रामदेव और अन्य विद्वान भाग लेंगे। इस सम्मेलन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में आर्य वीर दल के बालक बालिकाएं पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि बागपत जनपद से भी काफी संख्या में आर्यवीर इस महा सम्मेलन में शामिल होंगे।