सलमान हत्याकांड का खुलासा हत्यारोपी को किया गिरफ्तार। निशानदेही से आलाकत्ल चाकू, लोहे का पाइप व अभियुक्त की रक्तरंजित जैकेट बरामद । सलमान (मृतक) बार-बार अपने उधारी के पैसों की मांग करता था जिस कारण अभियुक्त अपने आप को अपमानित महसूस करता था जिसके चलते अभियुक्त द्वारा सलमान की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

सलमान हत्याकांड का खुलासा हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।  निशानदेही से आलाकत्ल चाकू, लोहे का पाइप व अभियुक्त की रक्तरंजित जैकेट बरामद ।  सलमान (मृतक) बार-बार अपने उधारी के पैसों की मांग करता था जिस कारण अभियुक्त अपने आप को अपमानित महसूस करता था जिसके चलते अभियुक्त द्वारा सलमान की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

हापुड 
 5 दिन पूर्व मोदीनगर रोड पर चौकी नगौला से आगे सडक किनारे खेत मे सलमान पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला अलीनगर थाना हापुड नगर जनपद हापुड का शव मिला था, उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा घटना में संलिप्त हथियारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह द्वारा टीमें गठित कर हत्यारोपी को करने की प्लानिंग बनाई
पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया  अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० मु0अ0सं0 790/24 धारा 103, 238 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी देवराज उर्फ भूपेन्द्र पुत्र यशपाल निवासी ए/774 फर्स्ट फ्लोर गली नं0 2 रहमान बिल्डिंग शहादरा थाना शहादरा दिल्ली हाल निवासी सतेन्द्र शर्मा का किराये का मकान मोहल्ला वैशाली कालोनी थाना 
देहात जनपद हापुड मोदीनगर रोड दस्तोई कट।
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से आलाकत्ल चाकू, लोहे का पाइप व अभियुक्त की रक्तरंजित जैकेट बरामद हुई है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


हत्या का कारण:-

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि अभियुक्त देवराज उर्फ भूपेन्द्र साप्ताहिक बाजारो में चाबी छल्ले की दुकान लगाता है। जिसकी करीब 06 माह पहले मृतक सलमान उपरोक्त से जान पहचान हुई थी। सलमान मोटरसाईकिल के ठेले पर बर्तन बेचने का काम करता था तथा उसी ठेले को साप्ताहिक पैठ में लगाता था। करीब 5 माह पहले अभियुक्त देवराज उर्फ भूपेन्द्र ने सलमान से थोडे थोडे करके 4500 रूपये उधार लिये थे। जिसको लेकर सलमान अभियुक्त देवराज उर्फ भूपेन्द्र से बार बार रुपयों का तगादा करता था। जिस कारण देवराज उर्फ भूपेन्द्र अपने आप को अपमानित महसूस करता था। दिनांक 30.11.2024 को भी सलमान के द्वारा अभियुक्त देवराज उर्फ भूपेन्द्र को पैसे का तगादा कर भला बुरा कहा गया था। जिसके चलते दिनांक 01.12.2024 को अभियुक्त देवराज उर्फ भूपेन्द्र उपरोक्त ने लोहे के पाइप व चाकू से सलमान की हत्या कर शव को मोदीनगर रोड के किनारे खेत मे डाल दिया था।