वेदांश और दिव्यांश की बाल प्रतिभाओं ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को बनाया यादगार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय पर स्थित प्रख्यात शिक्षण संस्था लक्ष्य पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया।छोटे छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति देर तक भुलायी न जा सकेगी।घुंघरुओं की ताल की थिरकन पर छोटी बच्चियों ने आकर्षक नृत्य गीत प्रस्तुत कर सभी की दाद बटोरी तथा समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं, शिक्षक, अभिभावक व गणमान्यों ने करतल ध्वनि के बीच बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बाल प्रतिभा वेदांश आर्य व दिव्यांश आर्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धतन्त्र के वरिष्ठ आदेश कौशिक ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर न छोड़ने और परिश्रम को सफलता की कुंजी बताते हुए कार्यक्रम प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। संस्था की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना मित्तल ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया |