ब्लाक की तीनों पीएचसी पर अब लगेंगे एंटी रैबीज इंजेक्शन, कुत्ते के काटे का डर खत्म!
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कुत्ता व बंदर के काटे जाने पर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों को सीएचसी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। ब्लाक की तीन पीएचसी रटौल, बडागांव और खेकड़ा टाउन पर रैबीज का इंजेक्शन की सुविधा शुरू हो जाएगी।
सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, अभी तक ब्लाक में सीएचसी पर ही एंटी रैबीज के इंजेक्शन की सुविधा थी ,जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ती थी। इसमें लोगों का समय और रुपये दोनों बर्बाद होते थे, मगर अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों पीएचसी रटौल, बडागांव और खेकड़ा टाउन में भी रैबीज के इंजेक्शन लगने शुरू हो जाएगें।