आगामी योजना को लेकर किसानों की बैठक
बहसूमा। मुआवजा बढ़ाने को लेकर किसान धरना दे रहे थे। रविवार को एक बैठक का आयोजन गांव मौडकला में किया गया। जिसमें किसानों ने बताया कि जिलाधिकारी में मेरठ के आश्वासन व एसडीएम मवाना के आश्वासन पर धरना 35 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उस बीच में हम लोग कई बार अधिकारियों से मिले लेकिन अभी तक जो कमेटी डीएम साहब ने इस बाबत बनाई थी उसने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया 30 जनवरी तक 172 दिन तक हमारा धरना चला, अब 35 दिन बाद हमें क्या रणनीति अपनानी है क्या हमें दोबारा से धरने पर बैठना पड़ेगा और अधिकारी कोई इस पर अपना निर्णय लेंगे इस सब पर रविवार को मीटिंग में रखा गया जिस पर सभी के विचार विमर्श पर तय किया गया की 35 वे दिन एक ज्ञापन एसडीएम मवाना को दिया जाएगा। और अगर अधिकारियों की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर 6 मार्च से दोबारा धरना शुरू कर दिया जाएगा।इस मौके पर दिनेश कुमार, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल, सुभाष कैप्टन, नरेंद्र सिंह चाहल, कपिल चाहल, प्रवेश जैनर, कपिल अहलावत, सुरेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, सुमित कुमार, मनीष, योगेंद्र,राजीव चाहल, राहुल देशवाल सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।