घरों में घुसकर चोरी करने वाला चोर दबोचा

धीमानपुरा में दस से अधिक घरों में कर चुका था चोरी मौहल्लेवासियों ने धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा

घरों में घुसकर चोरी करने वाला चोर दबोचा
शामली। शहर के धीमानपुरा में पिछले तीन-चार माह से अलग अलग चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को मौहल्लेवासियों ने धर दबोचा तथा धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी के पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर चोर के खिलाफ कार्रवाई व उनकी चोरी किया गया सामान बरामद किए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला धीमानपुरा में पिछले तीन-चार माह से अलग-अलग घरों में चोरी की घटनाएं हो रही थी जिससे मौहल्लेवासी काफी परेशान थे और वे चोर की तलाश में जुटे हुए थे। रविवार की सुबह एक संदिग्ध युवक किशोर पुत्र नंदकुमार के घर में घुस गया जिसे घर की महिलाओं ने देख लिया तथा शोर मचा दिया जिस पर आसपास के लोगों ने युवक को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली तथा उसे पकड़कर कोतवाली लेकर आए तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चोर ने अपना नाम शक्ति बताया। पीड़ित लोगों का कहना था कि उनके पड़ोस के दस से अधिक घरों में पिछले तीन चार माह से नियमित चोरी हो रही थी। चोर घरों से सिलेंडर कांटा, फर्नीचर, मशीन, इन्वर्टर, कागजात, लोहे का सामान, सरिया, एंगल आदि चोरी कर चुका है लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। आज मौहल्ले वासियों ने चोर को पकड़ ही लिया। मौहल्ले वासियों ने पुलिस को तहरीर देते हुए चोर के खिलाफ कार्रवाई व उनका चोरी किया गया सामान बरामद करने की भी मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर किशोर, अंकित जैन, अनिल भार्गव, रामकुमार गुप्ता, कुलदीप, प्रभात भार्गव, ललित कुमार, गौरव आदि भी मौजूद रहे।