कृष्णा नदी के निर्मलीकरण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

कृष्णा नदी के निर्मलीकरण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
 
शामली। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में जनपद में कृष्णी नदी के निर्मलीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृष्णी नदी के निर्मलीकरण को लेकर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करते हुए निकायों से निकलने वालों पानी के शुद्धिकरण के लिए फाइटो रेमिडिएशन/बायो रेमिडिएशन का कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उद्योगों में स्थापित ई०टी०पी०प्लांट की जांच करने के निर्देश के साथ ही जिन उद्योगों में ई०टी०पी० पर सी०सी०टी०वी० कैमरे नहीं लगे हैं वहां सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाते हुए सभी उद्योगों के सी०सी०टी०वी० कैमरे के लिंक कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम से लिंक कराने के निर्देश दिए।साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को उद्योगों में ई०टी०पी० प्लांट पर प्रथक से विद्युत मीटर लगवाने के साथ ही उनकी निरंतर जांच भी निर्देश दिए।आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए बैठक में अधिशासी अधिकारी कैराना को अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उक्त के संबंध में चर्चा करते हुए ग्राम वार,निकाय वार कृष्णी बचाओ समिति का गठन किया जाने तथा जन सहयोग के माध्यम से कृष्णी नदी के साफ सफाई का कार्य कराया जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी शामली श्री संतोष कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता इमरान अली,अधिशासी अभियंता जल निगम मोहम्मद हाशिम सहित विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।