महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम, योगी मानधन पेंशन योजना, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि विषयों पर जानकारी दी।
सिम्भावली
दत्तोपंत ठेंगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के हिम्मतपुर गांव में छोटी सुनहरी एजुकेशनल सोसाइटी कार्यालय हिम्मतपुर पर एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं रोजगार भारत सरकार के अंतर्गत श्रमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर बी चक्रवर्ती थे।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के एडवाइजर डॉक्टर राजेंद्र सिंह के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विकास डाला।
कार्यक्रम में महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि विषयों पर अनेको जानकारी दी। ताकि गांव की महिलाए सशक्त बन सके और अपने अधिकारों को जान सके।
कार्यक्रम में एडवोकेट एच एस निमेष, प्रवक्ता मकसूद अहमद ,सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सुबिहि खान, मुन्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वीरेंद्र, कृष्णपाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र लल्लू, अमन, बिजेंद्र आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों पुरूषों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया।