पटाखा बुलेट के खिलाफ चला पुलिस का अभियान
कस्बा इंचार्ज सुशील कुमार दिखे ऐक्शन मोड़ में
पटाखा बुलेट के खिलाफ चला पुलिस का अभियान
चेकिंग के दौरान दो बाइकें पकडी, पुलिस ने काटा चालान
थानाभवन। कस्बे में पटाखा बुलेट से लोगों को होने वाली परेशानियों व लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे में पटाखा बुलेट के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो बाइकों को पकडकर उनके चालान काटे, साथ ही उनके साइलेंसर भी निकलवा लिए।
जानकारी के अनुसार जिले में इन दिनों पटाखा बुलेट का धडल्ले से संचालन किया जा रहा है। बुलेट से निकलने वाली पटाखे की तेज आवाज से जहां दिल के मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी बुरी तरह डर जाते हैं। युवा आए दिन बाजारों में तेजी से बाइक से पटाखा छोडते हैं जिससे लोगों में भी आक्रोश बढता जा रहा है। लोगों द्वारा लगातार पुलिस से इस संबंध में शिकायत की जा रही थी जिसके बाद सोमवार को थानाभवन थाना प्रभारी सतीश कुमार व कस्बा इंचार्ज सुशील कुमार ने कस्बे में पटाखा बुलेट के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो पटाखा बाइकों को पकड लिया जिसके बाद उनके चालकों को जमकर फटकार भी लगायी गयी। पुलिस दोनांे बाइकों को थाने लेकर पहुंची जहां उनके साइलेंसर उतरवाए गए, साथ ही पुलिस ने दोनों बाइकों का चालान भी काटा। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में पटाखा बुलेट के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और ऐसी बाइकों के चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।