अधिशासी अभियंता मवाना ग्रामीण महेश चंद्र विश्वकर्मा से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल

बहसूमा। सोमवार को बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा मेरठ का एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल बिजली संबंधित समस्या निवारण कराने हेतु महेश कुमार विश्वकर्मा अधिशासी अभियंता द्वितीय (एक्शन साहब) से कार्यालय मवाना पर जाकर मिला और मुलाकात हुई! और व्यापार मंडल के आग्रह करने पर व्यापारियों वह बहसूमा नगर वासियों को जनहित में बिजली समस्याओं पर निवारण करने हेतु समाधान दिवस के रूप में महीने के दूसरे सोमवार को बहसूमा नगर के बिजली घर पर कैंप लगाने का आश्वासन दिया! अगर बाजार में कोई घरेलू कनेक्शन रूप से चल रहा हो तो वह व्यापार मंडल के माध्यम से निशुल्क कमर्शियल करने का आश्वासन दिया नया कनेक्शन लेने हेतु मीटर की सीलिंग के राशिद तुरंत देने का आश्वासन दिया ! इसके अलावा बाजार में किसी भी व्यापारी को बिजली संबंधित कोई समस्या हो तो वह किसी भी पदाधिकारी से संपर्क करें! व्यापारी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व आशीष सिंगल द्वारा हुआ व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक महेश अजराडिया, वरिष्ठ महामंत्री विपुल अग्रवाल, मंत्री सचिन अग्रवाल, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार करनैल सिंह, संगठन मंत्री लोकेश सिंघल, पोली सिंगल आदि व्यापारी उपस्थित रहें।