सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने स्पेशल बच्चों के साथ मनाया नवरात्रि का त्यौहार
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आजाद नगर कालोनी में समर्थ स्पेशल बच्चों के स्कूल में जाकर बच्चों को फल व स्टेशनरी का सामान वितरण किया गया।टीम ने बच्चो को खेल खिलाकर उनको पुरस्कार भी वितरित किये । कुर्सी दौड़ ,नींबू दौड़, बाल गेम गुबारा गेम आदि खिलाये। वहीं बच्चे भी सबसे मिलकर बहुत खुश रहे।
चैयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि, फाउंडेशन समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करता रहता है ,रक्तदान शिविर लगवाना, वृक्षारोपण करना, सेनेटरी पैड्स वितरण करना आदि कार्य समयानुसार करते रहते हैं।इस मौके पर प्रज्ञा बालियां ने कहा कि ,यहां आकर जो खुशी मिली है ,इन नवरात्रों के दिनों में उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता । इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या राजेश का बहुत योगदान रहा। खेल में प्रियांशु,रितिका, तन्वी, दिवाकर,प्रथम आये तथा अर्थव, विपुल,सयम द्वितीय रहे।
इस मौके पर चैरपर्सन वन्दना गुप्ता, मीता अरोरा,सुनीता चौधरी,ममता सुनेजा, प्रज्ञा बालियान,पूनम रानी, मीनाक्षी सिसोदिया, मोनिका ,ममता शर्मा, रुचि जैन,जया वेदवान, पूजा, अनुष्का, नीतु सिंह, विपुल गर्ग, सुशील कुमार,अमित तोमर,श्रेय अग्रवाल, अंकित शर्मा,रूपेण जैन, विशाल सैनी, शैलेष चौधरी विकास गुप्ता आदि का योगदान रहा।