भूसी भूसा से लदे दैत्याकार ओवरलोडेड वाहन दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण |

भूसी भूसा से लदे दैत्याकार ओवरलोडेड वाहन दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण |

बछरावां रायबरेली ।घने कोहरे और ठंड की वजह से रात्रि सफर वैसे भी खतरनाक हो जाता है  उस पर ओवरलोड ऊपर तक भरे वाहन अन्य वाहन तथा चालक  के लिये मुसीबते और बड़ा देते है। लखनऊ प्रयागराज़ हाईवे पर ऐसे डग्गामार वाहन ,  रोज़ ही दिख जाते है , जिनमे ऊपर तक लदा भूंसा , अन्य वाहनों के लिये खतरे की घंटी ही साबित होता है , वाहन चालकों को इन गाड़ियों से आगे निकलने के लिये घंटो मशक्त करनी पड़ती है , जहां एक तरफ सरकार ओवरलोडिंग एवं मानक से ऊपर भरे वाहनों के खिलाफ शख्त रूख अपनाये है , ऐसे समय मे इन वाहनों का रोज़ इसी अवस्था मे , नेशनल हाईवे से गुजरना , प्रसाशनिक अधिकारियों पर बड़े सवाल जरूर खड़े करता है ।फिलहाल इन वाहनों की अनदेखी करना कहीं , ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही हादसों के कारण ना बन जाये , इसलिये ऐसी स्थितियों को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। वहीं आम जनमानस दूसरों की मुसीबत बनने वाले  इस तरह के ओवरलोड वाहनों पर चिंता व्यक्त कर रहा।