शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी भाग लें छात्र-छात्राएंः डीएम

वीवी इंटर कालेज में चल रहे रासेयो शिविर का समापन डीएम ने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक व सेविका को किया सम्मानित

शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी भाग लें छात्र-छात्राएंः डीएम
शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसा मंच छात्र जीवन में आगे बढने के लिए महत्वपूर्ण है। छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी भाग लेना चाहिए।
जानकारी के अनुसार शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे रासेयो के शिविर का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन का शुभारंभ डीएम रविन्द्र सिंह, कालेज संरक्षक संजय संगल, कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि रासेयो जैसा मंच छात्र जीवन में आगे बढने के लिए महत्वपूर्ण है, छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी भाग लेना चाहिए। डीएम ने रासेयो के प्रारंभ होने से लेकर अब तक हुई महत्वपूर्ण घटनाओं और इतिहास के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन महत्वपूर्ण अवस्था है, इसलिए इसका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघर्ष के बिना किसी भी व्यक्ति की दुनिया में जय-जयकार नहीं हो सकती, इसलिए संधर्षों से घबराना नहीं चाहिए। आगे बढकर चुनौतियों और संघर्षों को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस का असली उद्देश्य जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय की जागरूकता के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों के प्रति भी समाज को जागरूक करना है। डा. अनुराग शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की संपन्न हुई सात दिनों की गतिविधियों को पटल पर रखा। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों वासु भारद्वाज और मोइन को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक व खुशी, आंचल व मंतशा को सर्वश्रेष्ठ सेविका के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमरपाल सिंह,  प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, नीरज सिंघल आदि उपस्थित रहे।