क्षेत्र में घंटा चोरों का कहर लगातार ग्रामीण मंदिरों को बना रहे निशाना।

15 दिन पूर्व चोरों ने बनाया था एक मंदिर को निशाना, पार किए थे कई किलो घंटे

क्षेत्र में घंटा चोरों का कहर लगातार ग्रामीण मंदिरों को बना रहे निशाना।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों चोर खुले आम पुलिस को चुनौती देते हुए पुलिस गस्त की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैंl जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने एक सप्ताह के अंदर दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए के घंटे पार कर दियेl जब मौके पर पहुंच कर देखा गया तो मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों ने बताया कि इन मंदिर में यह चोरी की घटना कोई पहली बार नहीं हुई इससे पहले भी कई बार चोर मंदिर से घंटा खोल ले गए हैंl विदित हो कि पहली घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीवा गांव में स्थित संलेश्वर भोलेनाथ मंदिर की है जहां पर टंगे तकरीबन 25 से 30 किलो घंटे चोर उड़ा ले गएl ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायन 112 को भी दी गईl ग्रामीणों की मानी जाए तो उनका कहना है कि इस मंदिर में दो माह पूर्व भी चोरी हो चुकी हैl परंतु पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कीl साथ ही साथ ग्रामीणों का कहना है कि अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिएl वहीं दूसरी घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवईया मजरे इचौली गांव की हैl जहां पर देवाईवीर बाबा के मंदिर में टंगे लगभग 20 से 25 किलो घंटे चोर उड़ा ले गए, मंदिर के पुजारी रामसेवक दास ने बताया कि आए दिन चोर इस मंदिर से घंटे पार कर ले जाते हैंl मंदिर में चोरी की घटना कई बार घटित हो चुकी है, परंतु किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुईl विदित हो कि लगभग 15 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबंश खेड़ा गांव मजरे इचौली गाँव में काली माता मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 40 से 45 किलो घंटे पार किए थेl ताजुब्ब की बात तो यह है कि क्षेत्र में लगातार चोर मंदिरों को निशाना बनाते हुए पुलिस गस्त की पोल खोलते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे हैंl परंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ हैl