रटौल कस्बे में 4 मकानो में आई दरार, बढी दहशत ,पेयजल लाइन में रिसाव को मान रहे हैं इसका कारण

रटौल कस्बे में 4 मकानो में आई दरार, बढी दहशत ,पेयजल लाइन में रिसाव को मान रहे हैं इसका कारण

संवाददाता शशि धामा

चांदीनगर।रटौल कस्बे में चार मकानो में दरार आ गयी है, जिससे मकान मालिक दहशत में हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने तत्काल पेयजल लाइन को चैक करने आदेश दिए हैं।

रटौल कस्बे के मौहल्ला पीरजियान के फिरोज, राजा, शिब्बू और जमील ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि, उनके मकानों में दरार आ रही है। उनको शक है कि, भूमिगत पेयजल लाइन में रिसाव है और उनके मकानों की नींव में पानी जा रहा है। 

सूचना पर नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी और ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने मौके पर जाकर दरारों को देखा। उन्होंने मामले का गम्भीरता से लेते हुए कर्मचारियों को पेयजल लाइन को चैक करने के निर्देश दिए। चेयरमेन ने बताया कि ,करीब 14 वर्ष पूर्व पेयजल लाइन डाली गई थी। फिलहाल लाइन में पानी भी नहींं आ रहा है, फिर भी जांच कराई जाएगी।