दूध कारोबारी के घर छापा पाम ऑयल बरामद,सैम्पल लैब भेजा
बंद कमरे में घंटो अधिकारियों ने की कारोबारी से वार्ता खाना पूर्ति कर वापस लौटी टीम
दूध कारोबारी के घर छापा पाम ऑयल बरामद,सैम्पल लैब भेजा
पाम तेल मिलाने से दूध में मिलावट की आशंका
दूध का करता है बड़ा कारोबार मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पहुंची थी टीम
बंद कमरे में घंटो अधिकारियों ने की कारोबारी से वार्ता खाना पूर्ति कर वापस लौटी टीम
मीडिया कर्मियों से भी बनाई दूरी
थानाभवन- बड़े स्तर पर नकली दूध,पनीर,खोया बनाकर मार्किट में सप्लाई करने की शिकायत को लेकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने दूध व्यापारी के घर पर छापेमारी करते हुए मौके से पाम तेल के 6 टीम बरामद बरामद किए। उनका सैंपल भर जांच के लिए लैब भिजवाया। जबकि मौके पर दूध नहीं मिला पाम तेल मिलने से दूध में मिलावट करने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। खाद विभाग की टीम घंटो तक बंद कमरे में दूध व्यापारी से वार्ता करती रही टीम की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।
शामली जनपद के थानाभवन निवासी अमजद नामक एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर थानाभवन में दूध,पनीर,ख़ोया का कारोबार करने वाले एक व्यापारी की शिकायत की थी कि उक्त व्यापारी आसपास के क्षेत्र में टैंकरों आदि से मिलावटी दूध,पनीर,ख़ोया बनाकर बड़े स्तर पर सप्लाई करता है। जिससे आम जनमानस को भारी नुकसान पहुंच रहा है। शिकायत के बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के नेतृत्व में टीम में मौजूद खाद्य अधिकारी प्रमोद कुमार जयंत एवं कुवंरपाल सिंह पूरी टीम के साथ थानाभवन कस्बे में दूध व्यापारी के घर पर छापेमारी करने पहुंचे। हालांकि छापेमारी दिन में होने के कारण मौके पर दूध नहीं मिला जबकि दूध व्यापारी के घर पर पाम तेल के 6 टीम मिले इसके बाद टीम ने पाम तेल के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब पर भेज दिए वही टीम घंटे तक दूध का कारोबार करने वाले कारोबारी से बंद कमरे में वार्ता करती रही मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से भी खाद विभाग की टीम ने दूरी बनाए रखी। बंद कमरे में घंटे तक दूध व्यापारी से वार्ता करना खाद विभाग की टीम की कार्यशैली संदेह के घेरे में है। टीम खाना पूर्ति कर वापस लौट गई। दूध कारोबारी के घर पर छापेमारी चर्चा का विषय बनी है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने बताया कि शिकायत के बाद टीम दूध व्यापारी के घर पर छापेमारी के लिए गई थी। मौके पर दूध नहीं मिला पाम ऑयल के 6 टीन बरामद हुए हैं जिनका सैंपल भरकर लैब पर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में दूध कारोबारी ताहिर से फ़ोन पर वार्ता की गई तो कारोबारी का कहना है कि अप्रैल माह के बाद से मैं दूध का कारोबार नहीं किया है मैंने दूध का कारोबार बंद कर दिया है।