ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की दु:खद मौत, कोहराम

ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की दु:खद मौत, कोहराम

पत्तियां लेकर शाहपुर गया था पेलखा निवासी युवक

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

गढीपुख्ता। ट्रैक्टर ट्राली में पत्तियां लेकर मुजफ्फरनगर के गांव गोयला गए गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी युवक की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दुखद मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेखला निवासी 30 वर्षीय राजन पुत्र धर्मबीर अपने ट्रैक्टर ट्राली में गांव से पत्तियां लेकर मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला स्थित कोल्हू पर सप्लाई करने का काम करता है। बताया जाता है कि गत दिवस राजन अपनी ट्रैक्टर ट्राली में पत्तियां लेकर गोयला स्थित एक कोल्हू पर गया था, इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड गया और वह पलट गया जिससे राजन भी ट्रैक्टर के नीचे दब गया। राजन की चीख पुकार सुनकर कोल्हू पर मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। लोगों ने किसी तरह राजन को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के परिजनोंको मामले की जानकारी दी जिससे परिजनों में भी कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। बाद मेंपुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद गमगीन माहौल में शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत सेपत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक राजन की दो लडकियां व एक 14 दिन का पुत्र है। उसकी पत्नी मनरेगा में मजदूरी कर परिवार के पालन पोषण मेंराजन का सहयोग करती थी। राजन की मौत से पत्नी भी बेसुध हो गयी है, वहीं मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है। राजन की मौत से गांव में भी शोक छाया हुआ है।