अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की बैठक, नगर कार्यकारिणी का गठन, नितिन गुप्ता बने अध्यक्ष
अन्य प्रदेशों की तरह यूपी में भी महाराजा अग्रसेन जयंती पर हो सार्वजनिक अवकाश: डॉ योगेश जिंदल
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई तथा महाराजा अग्रसेन जयंती पर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की मांग की जाएगी।
जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल के आवास नेहरू रोड़ पर हुई बैठक की अध्यक्षता भी अग्र योगेश जिंदल व संचालन अग्र सचिन कुमार गुप्ता दोघट वालो ने किया। बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें नगर अध्यक्ष अग्र नितिन गुप्ता महामंत्री अग्र अर्चित गुप्ता व कोषाध्यक्ष अग्र सचिन गुप्ता मास्टर को बनाया गया।
बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई व महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल ने कहा, महाराज अग्रसेन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के वंशज हैं, उनके काल में राम राज्य था ,उन्होंने सूर्यवंशी क्षत्रिय होने के बावजूद किसी भी यज्ञ में बलि का पुरजोर विरोध किया। महाराज अग्रसेन अहिँसा के पुजारी थे और उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले में अग्रोहा नामक नगरी बसाई , जो आज भी अग्रवालों का पवित्र स्थान है। जिला महामंत्री सचिन कुमार गुप्ता ने कहा भारत सरकार ने वर्ष 1976 में महाराजा अग्रसेन के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पंजाब और हरियाणा में राजपत्रित अवकाश है उत्तर प्रदेश सरकार से भी महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दोबारा अवकाश(पूर्व घोषित) की मांग की जाएगी।
बैठक में पुरुषोत्तम गर्ग संजय गुप्ता अभिषेक अग्रवाल सतेंद्र गुप्ता प्रियांशु गुप्ता अभिषेक अग्रवाल सुजल गोयल अंकित सिंघल रोबिन गोयल अंकुर जिंदल रविन्द्र गुप्ता हंसराज गर्ग संजय गुप्ता आदि अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।