रटौल और पांची मे जलभराव से ग्रामीण परेशान, जनप्रतिनिधि कब देंगे ध्यान!
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा बारिश के चलते रटौल और पांची गांव में जलभराव के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की हैं।
बारिश के बाद रटौल के मौहल्ला सेवा नगर का बुरा हाल हैं। गलियों मे पानी भरा होने के कारण लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगो ने बताया कि ,पानी निकासी न होने की समस्या के कारण यह हालत बने हुए हैं। जब भी बारिश होती हैं, वार्ड में पानी जमा हो जाता हैं,जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। यही हालत पांची गांव के हैं, जहां हल्की बारिश होने पर भी तालाब ओवरफ्लो हो जाता है और पानी गलियों मे भरने लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि, समस्या को लेकर वह कई बार उच्च अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नही हुआ हैं। जलभराव के चलते ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से समस्या का समाधान कराने मांग की हैं।