मा.मंत्री धर्मपाल सिंह ने की जनपद उन्नाव के विकास कार्यों की समीक्षा

मा.मंत्री धर्मपाल सिंह ने की जनपद उन्नाव के विकास कार्यों की समीक्षा

जनपद उन्नाव के प्रभारी मंत्री एवं पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग मंत्री, मा0 धर्मपाल सिंह ने आज नवाबगंज के ग्राम अमरैथा स्थित बृहद गौशाला का निरीक्षण किया और विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।

समीक्षा के दौरान मंत्री ने कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के तहत निर्माणाधीन सड़कों समेत अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि गौवंश संरक्षण के लिए सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव की पूरी व्यवस्था की जाए। साथ ही, तहसीलवार गौचर भूमि से अवैध कब्जे हटाकर हरा चारा उगाने के निर्देश दिए।

कानून व्यवस्था पर जोर:
मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि सड़कों पर यातायात सुगम बनाएं, साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएं, और नागरिकों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। उन्होंने "वाद रहित आदर्श गांव" की पहल के तहत ऐसे गांवों को चयनित करने की बात कही, जहां साल भर में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई हो।

शिक्षा और अन्य विभागों की समीक्षा:
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। वहीं, राजस्व मामलों, जैसे वरासत, नामांतरण, और आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी जोर दिया।

अधिकारियों को निर्देश:
मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान के लिए सीमेन की कीमत 300 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दी गई है।

बैठक में सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्षा, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद की उपलब्धियों की सराहना:
समीक्षा के दौरान मंत्री ने जनपद द्वारा प्रदेश में कई योजनाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने की सराहना की। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद की प्रदेश में 15वीं रैंकिंग है और शिकायतों के निस्तारण के लिए जन संवाद अभियान चलाया जा रहा है।

निष्कर्ष:
मंत्री ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें ताकि जनता को योजनाओं का जल्द लाभ मिल सके।