हनुमान जयंती का पवित्र पर्व बक्सर में भगवान राम के परम भक्त संदेश यादव ने आरती कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया
गढ़मुक्तेश्वर
हनुमान जयंती का पवित्र पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर भक्त हनुमान मंदिर पहुंच रहे ! भगवान राम के परम भक्त संदेश यादव उनकी धर्मपत्नी पायल संदेश यादव ने भगवान राम,हनुमान शिव, की आराधना कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर भगवान राम के परम भक्त संदेश यादव ने कहा, ये पर्व भगवान हनुमान के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से भगवान राम के परम भक्त और भगवान शिव के अवतार, हनुमान जी की पूजा और आराधना कर हनुमान जी की जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के लिए बक्सर में पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात हैं अंडर ट्रेनिंग सी ओ व सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर सुरक्षा व्यवस्था का ज्याजा ले रहे हैं इस मौके पर भगवान राम के परम भक्त संदेश यादव शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर बक्सर स्थित संकट मोचन धाम मंदिर पर अपने परिवार के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार संग पूजा अर्चना की। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पायल संदेश यादव ने कहा।यह मेरा सौभाग्य ने कहा कि आज सनातन समाज द्वारा बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं समाजसेविका के नाते हनुमान जयंती के अनेक अवसरों में सम्मलित होने वाली हूं। में समाज के प्रत्येक टपके सुख-दुख में खड़ी हूं इस अवसर पर भाजपा नेता महेश चंद्र अध्यक्ष सुभाष प्रधान ठाकुर प्रदीप भाटी धानी ठाकुर मनीष रूहेला, संजय जाटव मनोज जाटव प्रदीप जाटव देवेंद्र जाटव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे