एसडीएस स्कूल में बालदिवस धूमधाम के साथ मनाया स्कूल प्रबंधक ने पं. नेहरु के जीवन पर डाला प्रकाश

झिंझाना। कस्बा स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बालदिवस के रुप मे धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।एवं बच्चों को उनकी जीवन शैली से अवगत कराया।वही विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमे बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सोमवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल झिंझाना में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के जन्मदिवस को बालदिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम नेहरू जी की प्रतिमा पर सभी छात्र छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की,तथा प्रबंधक श्रीपाल चौहान ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारी देते हुए उनका अनुसरण करने को कहा,उसके बाद प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने सभी छात्र छात्राओं को चॉकलेट और मिठाई वितरित की तथा उनके उज्जवल व सुखद भविष्य की शुभकामनाएं की। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता , कला प्रतियोगिता और साइंस क्विज प्रतियोगिता और मैथ्स क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमे अनेकों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर प्रबंधक श्रीपाल आर्य, प्रधानाचार्य सतीश भटनागर, रविन्द्र मलिक, डाक्टर लोकेश तोमर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।दूसरी ओर कस्बे के समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मित्तल एवं अश्वनी शर्मा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर कस्बे के मल्टीस्टोरी स्कूल सर्वाेदय स्कूल,डीएवी स्कूल में बच्चों के साथ रहकर उनको सामान वितरित कर बालदिवस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।