गौ संरक्षण केंद्रों में सर्दी से बचाव की तैयारी बैठक, अलाव, हीटर व तिरपाल भी हो गौशालाओं में: जिलाधिकारी

गौ संरक्षण केंद्रों में सर्दी से बचाव की तैयारी बैठक, अलाव, हीटर व तिरपाल भी हो गौशालाओं में: जिलाधिकारी

••गौसंरक्षण हमारी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी,किसी भी प्रकार की न हो लापरवाही : जितेंद्र प्रताप सिंह

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।गौ आश्रय स्थल,वृहद गौ संरक्षण केन्द्र व कान्हा गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के सर्दी से बचाव हेतु तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दिए। बता दें कि, जनपद में 21गौ आश्रय स्थल ,5 वृहद गौ संरक्षण केंद्र व 4 कान्हा गौशालाएं हैं जिनमे 5500 गोवंश संरक्षित है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि, जो नोडल अधिकारी बने हुए हैं, वे प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने गौ आश्रयस्थलों का अवश्य निरीक्षण करें तथा पूर्व में जो निरीक्षण किए हैं , उनकी निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि, गौ संरक्षण केंद्रों में गौवंश के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

*शीत से बचाव हेतु इंतजाम* 

गौ आश्रय स्थलों में पर्याप्त तिरपाल, गर्म चटाई, और बिछाने के लिए भूसे की व्यवस्था की जाए । इसके साथ ही अलाव ,हीटर व हैलोजन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।

हरे चारे और पानी की उपलब्धता सर्दी के मौसम में गौवंश के लिए पौष्टिक आहार एवं स्वच्छ पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।बीमार या कमजोर गौवंश के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए स्वच्छता और देखभाल गौशालाओं में नियमित रूप से सफाई कर स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि , सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, वे इन केंद्रों का औचक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 जिलाधिकारी ने कहा कि, गौसंरक्षण हमारी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। बैठक में कृषि विभाग, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,समस्त एसडीएम ,समस्त अधिशासी अधिकारी खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।