सुभाष चैलेंज कप: रायबरेली ने झांसी को रोमांचक मुकाबले में हराया।
चित्रकूट ब्यूरो: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति में आयोजित 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 का भव्य आगाज बुधवार को हुआ। उद्घाटन मैच में रायबरेली की टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए झांसी को 8 रनों से मात दी।
रायबरेली की दमदार शुरुआत
टॉस जीतकर रायबरेली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुधांशु (40) और अमन (35) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 162 रन बनाए। झांसी के गेंदबाज रूपेश ने अपने सटीक लाइन और लेंथ के साथ 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि रिंकू ने 1 विकेट लिया।
झांसी का संघर्ष और रायबरेली की शानदार गेंदबाजी
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम ने भी जबरदस्त शुरुआत की। अभिषेक (40) और रिंकू (36) ने टीम को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश की, लेकिन रायबरेली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुधांशु ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 3 विकेट लिए, जबकि शिव ने 2 विकेट लेकर झांसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। झांसी की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।
सुधांशु बने मैच के सितारे
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सुधांशु को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने रायबरेली को जीत का स्वाद चखाया।
भव्य उद्घाटन समारोह
टूर्नामेंट का शुभारंभ जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, और मानिकपुर के उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने किया। इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, रामबाबू गुप्ता, मोसू खान, ऋषि यादव, विजय भारद्वाज, सौरभ नहर, और लोकेश सिंह जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का माध्यम बन रहा है। उद्घाटन मैच के बाद दर्शकों में आने वाले मुकाबलों को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।