सहकारिता में नया आयाम: चित्रकूट में नवगठित समितियों को प्रमाण पत्र वितरण।

सहकारिता में नया आयाम: चित्रकूट में नवगठित समितियों को प्रमाण पत्र वितरण।

चित्रकूट। सहकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम के तहत विकास भवन सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवगठित दुग्ध एवं मत्स्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में आयोजित मेगा इवेंट के साथ समन्वयित था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव ने सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा, "सहकारिता मॉडल किसानों, दुग्ध उत्पादकों और मछुआरों के जीवन में समृद्धि लाने का सशक्त साधन है।"

डीसीबी उपाध्यक्ष श्री मधुरेंद्र प्रताप सिंह ने नवगठित समितियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। क्षेत्र पंचायत पहाड़ी के अध्यक्ष श्री सुशील द्विवेदी ने सहकारिता को गांवों की आत्मनिर्भरता का आधार बताते हुए सभी समितियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

जिला सहकारी संघ अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे ग्रामीण भारत को नई दिशा देंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री अर्जुन शुक्ल सहित सहकारी क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नवगठित समितियों के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक और प्रगतिशील बताया।

कार्यक्रम का समापन सहकारिता क्षेत्र में नई ऊर्जा और उम्मीदों के साथ हुआ। यह आयोजन सहकारिता आंदोलन को एक नई दिशा देने और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सहकारी समितियों की भूमिका को और सशक्त बनाने का एक अद्वितीय प्रयास था।