पेंट और कैमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, घटना स्थल के गोदाम में अग्नि के विकराल रूप को देखकर मची-भगदड़

-सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज की गली तेलियान में पेंट और कैमिकल का था एक गोदाम
-व्यापारी का लाखों का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू के बाद की गोदाम की जांच
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। अज्ञात कारणों से गोपीगंज में राहुल पेंट्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग पेंट और केमिकल में लगी, जिससे मौके पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पेंट और कैमिकल में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया।
इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, जब कही फायर ब्रिगेड टीम
ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पेंट के गौदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सदर कोतवाली क्षेत्र में राहुल पेंट्स के नाम से दिनेश कुमार अग्रवाल का गोपीगंज की गली तेलियान में पेंट और कैमिकल का एक गोदाम है। मंगलवार को इस गौदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग गौदाम में रखे पेंट और केमिकल में लगी। कुछ मिनटों में ही आग की तेज लपटें उठने लगी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे गोदाम के आस-पास मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई। घनी आबादी वाले इलाके में आग
कुछ स्थानीय लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग ने और ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया तो स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। जहां पेंट और कैमिकल का गोदाम है, वह पूरा इलाका घनी आबादी वाला है। स्थानीय लोगों को यह डर सताने लगा कि कहीं आग आसपास के घरों या फैक्ट्रियों तक न पहुंच जाए। इसी कैंपस में गत्ता फैक्ट्री और अन्य गोदाम भी थे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस आग पर पर काबू पाया। जिसमें लाखों के नुकसान होने की बात सामने आई है।