पहलगाम के आतंकी हमले की कडी आलोचना, दी मृतात्माओं को श्रद्धांजलि

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शिक्षण संस्थाओं में रोष व्यक्त किया गया। मौन रखकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। सरकार से दोषियों को कडी सजा दिए जाने की मांग की गई।
अर्वाचीन इंटर कालेज में पहलगाव में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर गहरा रोष जताया गया। मृतक आत्माओं को श्रद्धाजंली देकर आतंकवादियों का सफाया करने की मांग की।इस दौरान प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। प्रबंधक देवेंद्र धामा, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने मृतक जनों को श्रद्धांजलि दी। गुरुकुल विद्यापीठ में घटना पर रोष जताते हुए कडी कार्रवाई की मांग की। कहा कि भारत सरकार मामले की तह तक जाकर दोषियों को ढूंढ कर उनका सफाया करें। मौन रखकर प्रार्थना की गई। देव कृष्णा पब्लिक स्कूल, जेपी एकेडमी, होली चाइल्ड स्कूल में भी श्रद्धांजलि दी गई।