सागर कौशिक को यूपीएससी में 675 वीं रैंक मिलने पर कस्बे में हर्ष, नगर आगमन पर करेंगे भव्य स्वागत

सागर कौशिक को यूपीएससी में 675 वीं रैंक मिलने पर कस्बे में हर्ष, नगर आगमन पर करेंगे भव्य स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।नागपुर में इनकम टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सागर कौशिक ने यूपीएससी की 2024 की परीक्षा में 675 वीं रैंक हासिल की है।उनकी इस सफलता पर छपरौली और देहात में खुशियाँ और बधाई देने का क्रम जारी है।पूर्व प्रधानाचार्य सेवा राम शर्मा, संजीव कौशिक, पुष्पेन्द्र रठौडा, ओमप्रकाश शर्मा, आशीष चंद्रमौलि ने सागर व परिवार को बधाई दी है तथा कहा कि, उनके नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। 

यूँ तो सागर बचपन से ही होनहार रहे हैं लेकिन उनकी विलक्षण प्रतिभा पर 10 वीं और 12 वीं में 94% से भी अधिक प्राप्तांक से विधिवत् मुहुर लग गई। बाद में इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीटेक में 80% अंक हासिल किए। उनके पिता राजीव कुमार कौशिक यूरोप एयरपोर्ट में टीम लीडर हैं। मां स्नेहलता रिटायर्ड शिक्षिका हैं।

सागर ने 2023 में 547 वीं रैंक के साथ IRS में चयन पाया था। नागपुर में पोस्टिंग के दौरान ही उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी।सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफिस में काम और फिर रात को 5 घंटे पढ़ाई के शैड्यूल के दौरान यदि कोई शादी समारोह भी आया,उसमें प्रतिभाग नहींं किया और न ही पिछले 6 महीने में किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया व न ही घर गए।