बच्चों ने निकाली रैली : आतंक नहीं , शांति चाहिए; द्वेष नहींं , सौहार्द चाहिए

बच्चों ने निकाली रैली : आतंक नहीं , शांति चाहिए; द्वेष नहींं , सौहार्द चाहिए

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों पर किए गए हमले की निंदा की और घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।इस दौरान मासूम बच्चों ने चिलचिलाती दोपहरी में रैली निकाली तथा कहा कि, हमें आतंक नहींं शांति चाहिए; द्वेष नहींं, सौहार्द चाहिए। 

रैली से पूर्व बच्चों ने स्कूल में उन बेगुनाहों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और यह संकल्प लिया कि, भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। यहां पर हर धर्म का सम्मान होता है हम इसकी अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। धर्म के नाम पर हिंसा नहीं करने देंगे। 

बच्चों ने संकल्प के साथ ही भारत सरकार से अनुरोध किया कि, उन आतंकवादियों को एक एक ढूंढ़ा जाए तथा उनके दुष्कृत्य की सजा दी जाए, जिससे देश में शांति व्यवस्था बनी रहे।