श्राविका के घर नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन

श्राविका के घर नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन

कांधला। समाज की एक श्राविका के द्वारा मास खमण की तपस्या के उपरांत पारणा किया गया। इस दौरान श्राविका के घर पर नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन कर मासखमण तपस्या का पारणा कराया गया।

नगर के मौहल्ला सरावज्ञान निवासी अनिल कुमार जैन की पुत्री ब्रहमचारिणी पारूल जैन दिल्ली लक्ष्मीनगर में विराजमान ललिता जी महाराज के सानिध्य में रहकर पिछले एक माह व्रतों की तपस्या कर रही थी। इस दौरान उन्हें दिन में एक बार पानी के अलावा किसी अन्य चीज को नही लिया। एक माह की तपस्या के दौरान उन्होंने वहां महाराज श्री के सानिध्य में रहकर धर्म ध्यान किया। गुरूवार को एक माह पूर्ण हो जाने के बाद अनिल कुमार जैन व उनके पुत्र रजत जैन ने दिल्ली जाकर वहां से ब्रहमचारिणी पारूल जैन को कांधला लेकर आए तथा शुक्रवार को सुबह के समय उनके आवास पर नवकार महामंत्र का जाप का आयोजन किया गया। जहां पर समाज के श्रावक व श्राविकाओं ने पहुंचकर जाप में भाग लेकर ब्रहमचारिणी पारूल जैन की सुखसाता की भावना को भाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद उनकी माता श्रीमति ऊषा जैन के साथ उनकी भाभी पायल जैन के साथ पारिवारिक सदस्यों व समाज के लोगों ने ब्रहमचारिणी पारूल जैन का मासखमण तपस्या का पारणा कराया। इस दौरान समाज के प्रधान मंयक जैन, महामंत्री वरूण जैन, डा रश्मिकांत जैन, अजय जैन, धनेन्द्र कुमार जैन, पवन जैन, सचिन जैन, हंस कुमार जैन, नवनीत जैन, पराग जैन, नितीन जैन, शोभित जैन के साथ सैकडों श्रावक व श्राविकाएं मौजूद रही।