विभिन्न स्थानों पर अन्नकूट भंडारों के आयोजन

विभिन्न स्थानों पर अन्नकूट भंडारों के आयोजन
झिंझाना। गोवर्धन अन्नकूट पर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे कस्बे के धर्म प्रेमियों द्वारा श्री मोहन जोहड़, पंचमुखी मंदिर, ठाकुर द्वारा में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।इस मौके पर कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बुधवार को गोवर्धन अन्नकूट पर कस्बे के श्री मोहन जोहड़, पंचमुखी मंदिर, ठाकुर द्वारा में धर्म प्रेमियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे कस्बे के सम्मानित लोगों ने भंडारे में विशेष सहयोग किया वहीं धर्म प्रेमियों ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। श्री मोहन जोहड़ सेवा संस्थान द्वारा अन्नकूट पर आलोक शर्मा आशीष बिंदल, आकाश गर्ग, आयुष कौशिक, विक्रम, सागर, सचिन, शिवम, हिमांशु हैप्पी, मयंक आदि का विशेष सहयोग रहा।