मंडल आयुक्त द्वारा मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में समस्याओं का किया निस्तारण
औद्योगिक क्षेत्रों का किया भ्रमण
शामली। मंडल सहारनपुर आयुक्त डॉ लोकेश एम0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट शामली के सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में आयुक्त द्वारा उद्योग बंधुओं की समस्याओं को सुनते हुए उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार निस्तारण करने के कठोर निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।आयोजित बैठक में आयुक्त द्वारा उद्योग बंधु की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उद्योग बंधु द्वारा लंबे समय से बताई गई समस्या पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र कंडेला के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र को थाना कोतवाली से जोड़ने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा निर्णय लेते हुए उक्त क्षेत्र को थाना कोतवाली लिंक कर दिया गया है। बैठक में विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।साथ ही बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान कडेला में कुछ जगह जहां पर विद्युत जर्जर तारों की समस्या थी उन को ठीक कराया गया है। और औद्योगिक क्षेत्र में जहां पर भी विद्युत संबंधित समस्या है उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। बैठक में उद्यमियों द्वारा शहर में जाम की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया जिसके चलते आयुक्त द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शुगर मिलों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कैराना में औद्योगिक क्षेत्र के आसपास फायर स्टेशन के लिए भूमि चयन की कार्रवाई को पूर्ण करते हुए फायर स्टेशन की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा निकिता पेपर मिल में विद्युत विभाग से संबंधित शिकायत का अगले तीन दिन के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।साथ ही आयुक्त द्वारा प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया गया कि शुगर मिल संचालन से पूर्व शुगर मिलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए जिससे प्रदूषण को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए आयुक्त द्वारा जनपद सहारनपुर की पिलखनी औद्योगिक क्षेत्रों की संबंधित समस्याओं हेतु अगले हफ्ते में निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर,मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, संयुक्त आयुक्त निदेशक सहारनपुर अंजू रानी, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ बनवारी लाल,अपर पुलिस अधीक्षक शामली,आईआईए अध्यक्ष अनुज गर्ग, लघु उद्योग भारतीय अंकित गोयल, अशोक बंसल, अशोक कुमार मित्तल, वामा के अध्यक्ष आशीष जैन,के साथ अन्य वरिष्ठ उद्यमी के अलावा यूपी सीडा, विद्युत विभाग, प्रदूषण, फायर, एलडीएम व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।आयोजित बैठक के उपरांत आयुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खेड़ी करमू में इकाइयों का निरीक्षण करते हुए मैसर्स अमर स्प्लिंट प्रा० लिमिटेड का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय इकाई निदेशक अनुज गर्ग द्वारा अपनी इकाई में आयुक्त को निरीक्षण कराते हुए माचिस उत्पादन, पेपर कप,आइसक्रीम स्टिक, अगरबत्ती के संबंध में अवगत कराया जिसकी आयुक्त द्वारा सराहना की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसडीएम शामली विशु राजा,एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव,संयुक्त आयुक्त निदेशक सहारनपुर अंजू रानी, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ बनवारी लाल, सहित आदि मौजूद रहे।