इन्फोटेक ग्लोबल कंपनी के नाम पर रकम दोगुनी करने वालों की 24 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

इन्फोटेक ग्लोबल कंपनी के नाम पर रकम दोगुनी करने वालों की 24 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क

एक दुकान व जमीन पर लगाई बहादुर पुलिस ने कुर्की की मोहर

गढ़मुक्तेश्वर हापुड़

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक पुत्र रघुवीर इन्फोटेक ग्लोबल कंपनी के नाम पर

दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जनपदों की आम जनता के व्यक्तियों से अमानत में खयानत कर धोखाधड़ी से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर 300 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी के डायरेक्टरों/अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को हापुड पुलिस द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभी तक की गई संयुक्त कार्यवाही में (करीब 24 करोड़ 90 लाख रूपये) की सम्पत्ति को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी मेघा रूपम पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह के निर्देशन में इन्फोटेक ग्लोबल कंपनी के संचालक अशोक कुमार के द्वारा धोखाधड़ी से अर्जित की गई एक दुकान देहरा कुटी वह एक जमीन के टुकड़ा स्थित अलीपुर में पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की गई जिनके खिलाफ पहले भी कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है जिनसे 24 करोड़ों 90 लाख रुपए की अब तक कुर्की की जा चुकी है