ऑनलाइन फ्रॉड ठगी कर खातों से निकलने वाले रूपये वापस कराकर पीड़ितों  के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

ऑनलाइन फ्रॉड ठगी कर खातों से निकलने वाले रूपये वापस कराकर पीड़ितों  के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

 28 पीड़ितों के साथ की गई ऑनलाइन ठगी में करीब 21,01,725/- रूपये कराये वापस ।
हापुड़ 
 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार जनपद में धोखाधडी/साइबर सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण/अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा व्यापक स्तर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न बैंको/पेमेन्ट गेटवे मर्चेन्ट से सम्पर्क कर प्रचलित वर्ष-2024 (दिनांक 01.01.2024 से 20.06.2024 तक) में साइबर ठगी के शिकार हुए 28 पीड़ितों के 21,01,725/- रूपये वापस कराये गये हैं।साइबर फ्राड से बचाव के तरीके

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

ग्रुप पर आने वाले विज्ञापनों पर भरोसा न करें।

वर्क फ्राम होम के विज्ञापन देखकर लालच में न पड़ें।

टेलीग्राम टास्क फ्राड से बचे।

क्रडिट कार्ड लिमिट बढाने आदि को लेकर आने वाली कॉल पर कोई भी डिटेल एवं ओटीपी शेयर न करें।

➤ किसी भी सोशल साइट पर बिना पूर्ण जानकारी के किसी भी ग्रुप (टेलीग्राम व व्हाटसअप आदि) से न जुड़े।

किसी के कहने पर कोई रिमोट एक्सेस एप जैसे एनीडेस्क/टीम व्यूबर आदि डाउनलोड न करें।

सोशल मीडिया से सम्बन्धित ऐपलीकेशन में सुरक्षा हेतु टू-स्टेप आथेन्टिकेशन का हमेशा प्रयोग करें।

किसी भी कस्टमर केयर नम्बर को गूगल पर सर्च करते समय उसकी सही से जांच करने के बाद ही बात करें।

> किसी भी अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसकी सही जानकारी/सत्यता की जांच करें।

जॉब, लोन, टॉवर लगाने एवं लाटरी आदि के नाम पर यदि कोई पैसों की मांग करता है तो आपके साथ फ्राड हो सकता है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी अनजान व्यक्ति से चेट/वीडियो कॉल करने से बचें।