जुआ/सट्टा खेलते हुए 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद
हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिह ने जानकारी देते हुए बताया
अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा जुआ / सट्टा खेलते हुए 05 अभियुक्तों को रविदास चौक के पास कण्ठी माता मन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए है । आरोपीयो ने पूछताछ में अपने नाम
अभिषेक पुत्र धर्मपाल निवासी रविदास विष्णु पुत्र राजा निवासी
अक्षय पुत्र इमरत अनुज पुत्र भागमल निवासी रविदास चौक अमन पुत्र महेन्द्र निवासी मोहल्ला आहाताबस्ती राम कस्बा व थाना गढ़ आरोपियों के पास से 1430 रुपये नकदी व 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।