लड़की का डर्टी वीडियो बनाकर दूसरे समुदाय के लड़के ने किया वायरल दे दी जान
दूसरे समुदाय के किशोर के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद लव जिहाद की शिकायत के बाद पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधारगृह भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में दूसरे समुदाय के एक किशोर के साथ में पढ़ने वाली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और उसके बाद उसके जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहर खाने के बाद छात्रा की जैसी ही हालत बिगड़ी तो तुरंत ही परिवार वालों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
यह घटना बरेली के थाना दवरिया में घटी है. 16 वर्षीय दूसरे समुदाय के नाबालिग युवक के साथ 15 वर्षीय छात्रा एक ही इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती थी.
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि 15 अगस्त को उनकी बेटी कॉलेज गई थी, यहां आरोपी ने किशोरी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने लव जिहाद बताकर कार्रवाई की मांग की थी.
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने खाया जहर
वहीं, आरोपी के खिलाफ छात्रा के पिता ने तहरीर दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधारगृह भेज दिया. उधर,अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था.
उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, हिंदू संगठन के लोगों को जब इस बात का पता चला तो आक्रोश देखने को मिला.
पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी और बहुत ही होनहार थी. बेटी के चले जाने से पूरा परिवार में मातम छा गया है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
पिता का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत ही अच्छी थी और परिवार को अपनी बेटी पर बहुत ही विश्वास था, लेकिन वह ऐसा काम करेगी.
वहीं, पूरे मामले में थाना प्रभारी दवरिया देवेंद्र धामा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.